Monday, June 29, 2015

एक साँप के प्रति

बात बस इतनी सी थी
कि उसने अपनी टाँगे मेरे टाँगों पर रख दी थी
और सोचा था
कि जैसे नदी ने अपने में आकाश भर रखा है
जैसे एक ऑक्टोपस ने एक मछली का सर्वांग दबा रखा है
वैसे एक सांप और सेब के गिरफ्त में सारी पृथ्वी है

मैंने कई बार चाहा है कि मुझे एक पवित्र सांप मिले
एक पवित्र सांपजो चुपके से आये और कुछ पावन कर जाए
पावन, अति-पावन
लेकिन सदियों से
मुझे, या भाई अमीरचंद फोतेदार
या व्रुनी, या डग विलियम्सन, या शैनन डिमेनिया
को वो सांप नहीं मिलता है
(अब राजा जनमेजय नहीं है तो कोई करता है नाग-यज्ञ?)
मिलता है
एक तक्षक सांप  
मिलता है मुझे रिश्वत
मिलता है मुझे विष
(कहाँ गए नील कंठ?)
और एक काला सांप
काला सांप और
सेब
जिसे मैं मजे से खता हूँ
सेब खाते ही सारा फ्रक्टोज और सुक्रोज घुलकर
मुझे नींद की आगोश  में ले लेता है
और साँप बैठा रह जाता है 

मैं अक्सर सोचता हूँ कि
मुनि आस्तिक इतने दयालु नहीं होते कि
मुझे या मेगन कैम्पबेल को
यूरोप, अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया के लोगों को
या जंगल में चल रहे पथिकों को सांप का भय नहीं होता
लेकिन जानता हूँ कि
सांप और सृष्टि की इस कथा में
ना सांप से पृथक यह सृष्टि है
ना सृष्टि से पृथक कोई सांप है

(ओंकारनाथ मिश्र, गोपाचल पर्वत, २६ जून २०१५)



7 comments:

  1. यह बात इतनी सी कहां है, बहुत बड़ी है। इसीलिए तो डसने-डसवाने का चक्‍कर चल रहा है और उसके बाद सेब खाने को दे दिया जाता है।

    ReplyDelete
  2. ये सांप सांप का खेल तो चल रहा है अनादी काल से ... और इस खेल में सब माहिर हैं जो सांप और सत्ता (शक्ति) के करीब हैं ... वैसे इस श्रृष्टि और सेब का भी नाता शुरुआत से ही है ...

    ReplyDelete
  3. आपकी इस पोस्ट को शनिवार, ०४ जुलाई, २०१५ की बुलेटिन - "दिल की बात शब्दों के साथ" में स्थान दिया गया है। कृपया बुलेटिन पर पधार कर अपनी टिप्पणी प्रदान करें। सादर....आभार और धन्यवाद। जय हो - मंगलमय हो - हर हर महादेव।

    ReplyDelete
  4. साँप ही साँप है हमें दिख रहे हैं क्योंकि साँप लोग ही साँपों को देख पाते हैं नाग लोग नहीं ।

    ReplyDelete
  5. बहुत ख़ूब...जब कुछ नहीं था तब भी थे सांप और सेव

    ReplyDelete
  6. नासवाजी की टिप्पणी के काफी करीब हूँ।

    ReplyDelete