Saturday, January 10, 2015

दो! आखिरी है आज की

कि साकी! अब जियादा जोर ना हो
और पियालों का भी कोई शोर ना हो   
रख रहे हैं लाज तेरे हाथ की
दो! आखिरी है आज की

कि साकी! पी भी लेते
कह जो देती, यह निशा जो, किस दिशा को
जा रहा है ये पताकी, ये बता कि
बिंदु दो हैं, फिर भी भ्रामक जाल कैसा, चाल जिसमें
है सुलझती, और उलझती
नियत मिलता शूल, पाते कूल, ओ! चलना पड़ेगा   
रुकने से या झुकने से, होती ना कमतर
लपटें आतुर आग की, दुःख-राग की सुनता कोई कब
हाय यह अभिशाप कैसा, जन्म लेना पाप कैसा (ओ माय गॉड!)
कष्ट दुःसह, उठता रह-रह,
दंतुरित मुस्कान की और प्राण की,
ज्योति जलेगी कब तलक, जाएगा किस दिन यह छलक
ओ साकी! है शपथ इस राज की
दो! आखिरी है आज की

 कि साकी! जी भी लेते
साथ में, गर जानते वो राह जिसकी चाह लेकर
हम चले थे, जाने कितनी छातियों पर क्या दले थे
कहते सबसे, दीप यह जलता हुआ रह जाएगा, सह जाएगा
मरु का बवंडर, और खंडहर से ह्रदय का
एक कोना, एक बिछौना
एक तकिया, एक चादर जिसपे मैंने
दीप रखकर, सबसे कहकर, चल पड़ा उन्मुक्त मैं
यह ढूँढने कि यामिनी में दामिनी सी जो चमकती
निस्तिमिर करती जगत मम, सित-असित का भेद भी कम
वो सितारा उस गगन में, और मगन मैं  
फिर भी चलता हूँ बंधे उस अक्ष से, ओ प्रक्ष!
यह जान लो रखना नहीं, हमें नींव अगले ताज़ की
दो! आखिरी है आज की

कि साकी! सी भी लेते
होंठ अपनी, बदल देते चाल अपनी, ढाल अपनी
खो भी जाते कामिनी के अलक में और पलक में
और भाष्य भी कहते प्रियंकर, रहते तत्पर
मिथ्या के संसार में, सब वार कर, सब पार कर
देते दिलासा, क्षणिक है यह नीर-निधि सा पीर, क्यों हो प्यासा?
लो करो रसपान तुम, मधु के नगर में, लो अधर पर
स्वाद वह, जिस स्वाद को प्यासी है दुनिया, भागती पागल सी
अनजान इससे, सुख नहीं है, छोड़ उस बांह को, जिस छाँह में
एक अंकुर, एक बिरवा से बढ़ा था, शाख धरने, पात धरने
स्थैर्य का प्रतिमान बनने, किसी दृग की शान बनने
कैसी उपधा, इस द्विधा की क्या कहें, क्या-क्या सहे
इस तार ने, अब क्या सुनाएं साज़ की
दो! आखिरी है आज की

कि साकी! अब जियादा जोर ना हो
और पियालों का भी कोई शोर ना हो   
रख रहे हैं लाज तेरे हाथ की
दो! आखिरी है आज की


(ओंकारनाथ मिश्र, ऑर्चर्ड स्ट्रीट, १० जनवरी २०१५)

22 comments:

  1. कहां से कहां तक किस बहाने, ये मनभाव जाने चले क्‍या-क्‍या छूने

    ReplyDelete
  2. निशब्द...एक एक शब्द गहन सत्य को चित्रित करता..

    ReplyDelete
  3. निशब्द...एक एक शब्द गहन सत्य को चित्रित करता..

    ReplyDelete
  4. … अब और ज्यादा जोर नहीं... कोई शोर नहीं ....
    निशब्द निशब्द बस पढ़ रहा हूँ

    ReplyDelete
  5. एक जिंदगी .. दो जाम साकी के आखरी ... पर कितने आयाम सिमिट के आ गए ...
    अर्थपूर्ण भाव ...

    ReplyDelete
  6. बहुत ही खूबसूरत रचना...

    ReplyDelete
  7. आपकी इस खूबसूरत रचना को मै कुछ इस प्रकार से देख रही हूँ
    जीवन मधु का प्याला है हम सब पीनेवाले बाकी पिलानेवाला ( साकी ) यही एक परमात्मा है ! बिना शोर शराबे के जिंदगी को हर पल ऐसे पी ले पीकर जी ले जैसे आखरी घूंट पी रहे है आखरी पल जी रहे है ! बहुत सुन्दर सार्थक रचना !!

    ReplyDelete
  8. शानदार तुकबंदी..गहरे अर्थ और मानवीय भावों को अभिव्यक्त करती सुंदर अभिव्यक्ति। ऐसे ही आखरी आखरी करते न जाने कितने जाम अंदर उतर जाते हैं पता ही नहीं लगता।

    ReplyDelete
  9. आख़री का कहीं भी अंत नहीं होता -----
    रंग-ए-जिंदगानी
    http://savanxxx.blogspot.in

    ReplyDelete
  10. सुंदर, प्रभावी रचना...अर्थपूर्ण भाव...मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ!!

    ReplyDelete
  11. सार्थक post :)
    http://drpratibhasowaty.blogspot.in/2014/12/6.html ( link 4 ur visit )

    ReplyDelete
  12. सुन्दर रचना प्रस्तुति ...

    ReplyDelete
  13. कि साकी! अब जियादा जोर ना हो
    और पियालों का भी कोई शोर ना हो
    रख रहे हैं लाज तेरे हाथ की
    दो! आखिरी है आज की..... बहुत सुंदर साकी के बहाने उत्कृष्ट दर्शन .... आपकी रचनाएँ मुझे शब्दकोश खोलने को मजबूर कर ही देती है ... इसी बहाने कुछ शब्द ज्ञान बढ़ जाते है ॥

    ReplyDelete
  14. मधु के नगर में आकर खूब रसपान किया . ह्रदय तृप्त हुआ..

    ReplyDelete
  15. गहन किन्तु मनभावन भाव लिए बहुत ही सुंदर रचना ।

    ReplyDelete
  16. मानवीय भावों को अभिव्यक्त करती सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  17. नववर्ष का संकल्प

    ReplyDelete
  18. बिंदु दो हैं, फिर भी भ्रामक जाल कैसा, चाल जिसमें
    है सुलझती, और उलझती
    नियत मिलता शूल, पाते कूल, ओ! चलना पड़ेगा

    ....
    और भाष्य भी कहते प्रियंकर, रहते तत्पर
    मिथ्या के संसार में, सब वार कर, सब पार कर
    देते दिलासा, क्षणिक है यह नीर-निधि सा पीर, क्यों हो प्यासा?
    लो करो रसपान तुम, मधु के नगर में, लो अधर पर
    स्वाद वह, जिस स्वाद को प्यासी है दुनिया, भागती पागल सी
    अनजान इससे, सुख नहीं है, छोड़ उस बांह को, जिस छाँह में
    एक अंकुर, एक बिरवा से बढ़ा था, शाख धरने, पात धरने
    स्थैर्य का प्रतिमान बनने,

    वाह बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  19. .....गहरे अर्थ को अभिव्यक्त करती सुंदर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete