“फूल” थी वो, फूल सी प्यारी
जब कुचली गयी थी वो बेचारी
जीवन में पहली उड़ान लेती वो
मगर
तभी किसी ने काट लिए थे
उसके पर
हंगामे तब उठे थे चहुँ ओर
कान खुले थे सरकार के सुनकर
शोर
कलम की ताकत को तब मैंने
जाना था
कलम है तलवार से भारी है,
मैंने माना था
बरसों बीते, और जब सब गया
है बदल
पर बलात आत्मा मर्दन क्यों
होता हर-पल
क्या गाँव की, क्या नगर की कथा
एक ही दानव ने मचाई है
व्यथा
कभी यौन-पिपासा, कभी
मर्दानगी का दंभ
क्यों औरत ही पिसती हर बार,
होती नंग
क्या भारत, क्या विदेश, किसने
समझा उसे समान
कहीं स्वतंत्रता से वंचित,
तो कहीं न करे मतदान
क्यों है आज़ाद देश में अब
तक वो शोषित
क्या है जो इन “दानवों” को
करता है पोषित
एक प्रश्न करता हूँ तो आते
है सौ सवाल
कैसे इन “दानवों” का है उन्नत भाल
कहाँ है काली, कहाँ है उसकी
कटार
क्यों ना अवतरित होकर करती
वो संहार
क्यों कर रही वो देर धरने
में रूप विकराल
बहुत असुर हो गए यहाँ, आ
सजा लो मुंडमाल
क्यों कर सदियों से बल प्रयोग
वस्तु समझ किया है स्त्रियों
का भोग
बहुत हो गया अब, कब तक
रहेगी वह निर्बल
बदल देने होंगे तंत्र, जो
बन सके वह सबल
ना बना उसे लाज की, ममता की
मिसाल
निकाल उसे परदे से, चलने दो
अपनी चाल
उतार हाथों से चूड़ियाँ, लो भुजाओं
में तलवार
“नामर्द” आये सामने तो, कर दो उसे पीठ पार
ताकि कभी फिर, कोई ना बने “अभागिनी”
फिर ना सहे कोई, जो सह रही
है दामिनी
(निहार रंजन, सेंट्रल,
२५-१२-२०१२)
फोटो: http://www.linda-goodman.com/ubb/Forum24/HTML/000907-11.html
शंखनाद हो चुका है !
ReplyDeleteबेह्तरीन अभिव्यक्ति
ReplyDeleteवाह ......बहुत ही ज़बरदस्त।
ReplyDeleteशानदार लेखन,
ReplyDeleteजारी रहिये,
बधाई !!!
सार्थक, सामयिक एवं प्रेरक प्रस्तुति
ReplyDeleteसशक्त भाव संयोजित किये हैं आपने ...
ReplyDeleteआभार
सारगर्भित ...बहुत सुंदर रचना ....
ReplyDeleteआपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल बृहस्पतिवार 27 -12 -2012 को यहाँ भी है
ReplyDelete....
आज की हलचल में ....मुझे बस खामोशी मिली है ............. संगीता स्वरूप . .
Halchal me is post ko shamil Karne ke liye shukriya.
Deleteउर्जा प्रवाहित करती रचना...
ReplyDeleteउतार हाथों से चूड़ियाँ, लो भुजाओं में तलवार
“नामर्द” आये सामने तो, कर दो उसे पीठ पार
ताकि कभी फिर, कोई ना बने “अभागिनी”
फिर ना सहे कोई, जो सह रही है दामिनी
अब तो ऐसा ही करना पड़ेगा..
bas aisa hi karne ka waqt aa gaya hai....sundar Rachna
ReplyDeletehttp://ehsaasmere.blogspot.in/2012/12/blog-post_23.html
behtareen abhivyakti..
ReplyDeletedard hota hai, aisee ghatnao se...
सशक्त रचना .... अब बिना कटार चलाये काम नहीं होगा ।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया सर!
ReplyDeleteसादर
gahan aastha ...dridh vishwas ke sath ojaswi rachana ...abhar.
ReplyDeleteआपकी यह प्रस्तुति अच्छी लगी। मेरे नए पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा। धन्यवाद।
ReplyDeleteताकि कभी फिर, कोई ना बने “अभागिनी”
ReplyDeleteफिर ना सहे कोई, जो सह रही है दामिनी
सुंदर...