Friday, March 27, 2015

कुसुम की असमर्थता

ले मृदा से खनिज पोषण
पौध बढ़ता जा रहा था
शाख धर नव, पर्ण धर नव
सबकी दृष्टि, भा रहा था

और बसंती पवन ने
आते ना जाने क्या किया था
स्पर्श कर हर वृन्त को  
कलियों से दामन भर दिया था

कसमसा उठी थी शिरायें
फूट खुली थी सारी कलियाँ
आने वाला पुष्प नया है
चर्चे फैले गलियाँ-गलियाँ

दो पल ही बीते थे शायद
खिला पुष्प खिलखिला रहा था
मद्धिम समीर के संग-संग ही 
अपना सौरभ मिला रहा था 

तो फिर क्या था, मचले भौंरे
सारा उसका रस पाने पाने को
सटते, छूते, पीते, पाते
मादक होकर, फिर गाने को

रूप  ही उसका था कुछ ऐसा
इतने तक ही बात नहीं थी
सोच रही थी एक पुजारिन 
क्यों वो उसके हाथ नहीं थी

क्षुब्ध हो गया पुष्प सोचते!
है कैसा प्रारब्ध लिखित यह प्रोष?
निर्माता से चूक हुई या
है रसचोषी का ही कोई दोष?

पुष्प ने ऐसा कब चाहा है  
सबको इतना मैं ललचाऊँ
जो आये होश गँवा बैठे
फिर किसी गले जा इतराऊं 

 इतना भी भाग्य नहीं उसको
फूले-फैले जननी संग ही
जब समय बिखरने का आये
बिखरे भी वो अपने ढंग ही

क्या खेल रचा तूने बिधना
भव के चहुँदिश विस्तार में
पहले उड़ेल दिया जीवन
फिर व्यथा भरा संसार में


(ओंकारनाथ मिश्र, ईजली, २७ मार्च २०१५)

19 comments:

  1. इतना भी भाग्य नहीं उसको
    फूले-फैले जननी संग ही
    जब समय बिखरने का आये
    बिखरे भी वो अपने ढंग ही

    बहुत सुन्दर मार्मिक भाव ...निहार जी

    ReplyDelete
  2. सुन्दर रचना
    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है

    ReplyDelete
  3. पुष्प ने ऐसा कब चाहा है
    सबको इतना मैं ललचाऊँ
    जो आये होश गँवा बैठे
    फिर किसी गले जा इतराऊं ..
    किसी के चाहने से वैसे भी कहाँ कुछ होता है ... प्राकृति जो निर्धारित कर देती है वैसा ही होता रहता है ... और सच देखो तो कसूर भँवरे का भी कहाँ होता है ...
    ये सब बातें जानते हुए भी सब नासमझ रहते हैं ... ऊपरवाला यही देख कर मुस्कुराता रहता है ...
    बहुत लाजवाब भावपूर्ण गहरा अर्थ लिए है रचना ....

    ReplyDelete
  4. क्या खेल रचा तूने बिधना
    भव के चहुँदिश विस्तार में
    पहले उड़ेल दिया जीवन
    फिर व्यथा भरा संसार में .........................बहुत सुन्‍दर। अद्वितीय भावों से युक्‍त कविता। इसमें जीवन की विडम्‍बना को भावनात्‍मक रस से भर दिया है।

    ReplyDelete
  5. मार्मिक और संवेदनशील भाव

    ReplyDelete
  6. पहले उड़ेल दिया जीवन
    फिर व्यथा भरा संसार में

    जो सबसे ज्यादा हंसांते हैं वही आंसूं देकर जाते हैं।

    ReplyDelete

  7. सब कुछ यहीं होना है। मन के अनुकूल व प्रतिकूल भी. आपकी कविता पूरे मनोयोग से अपने सोपान पर चढ़ती है और स्थापित होती है।

    ReplyDelete
  8. कविता में मानवीकरण देखते ही बनता है ...
    बहुत अच्छी सार्थक चिंतन भरी रचना ....

    ReplyDelete
  9. कविता में मानवीकरण देखते ही बनता है ...
    बहुत अच्छी सार्थक चिंतन भरी रचना ....

    ReplyDelete
  10. कितनी सहजता से एक गहन बात कही !!बहुत सुन्दर रचना !!

    ReplyDelete
  11. गहन भाव समेटे हुए सुंदर और सार्थक अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  12. इतना भी भाग्य नहीं उसको
    फूले-फैले जननी संग ही
    जब समय बिखरने का आये
    बिखरे भी वो अपने ढंग ही
    ...बहुत गहन और विचारणीय प्रस्तुति...किसे आजादी होती है अपनी इच्छानुसार जीने की...भावों और शब्दों का उत्कृष्ट संयोजन...लाज़वाब अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  13. निर्माता की कोई भूल चूक नहीं, फूल और उसके याचक भौरे न हो तो प्रकृति का काम कैसे चलेगा ? हाँ चाहने और हर हाल में हासिल करने के फरक को समझना होगा, बहुत सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
  14. भावपूर्ण और मार्मिक

    ReplyDelete
  15. सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  16. बहुत ही उम्दा पोस्ट।

    ReplyDelete
  17. बहुत ही भावपूर्णं और सुंदर रचना।
    http://natkhatkahani.blogspot.com

    ReplyDelete
  18. बहुत ही सूंदर...
    उस मन की वेदना को बखूबी व्यक्तव्यक्त किया हैं जिसको विधाता से प्रश्न किया.

    ReplyDelete
  19. पहले उड़ेल दिया जीवन
    फिर व्यथा भरा संसार में
    मंगलकामनाएं आपको ........

    ReplyDelete