Monday, May 31, 2021

मैं कर्जदार हूँ

 मैं कर्जदार हूँ 

मैं अपनी मिट्टी का बेटा हूँ 


बारह हजार किलोमीटर पार  तक 

उस मिट्टी के गंध की बेचैनी थी 

रात में,  दिन में, जागते हुए, नींद में सोये हुए 

आसान नहीं था , सबकी  अनुसनी करना 

आसान नहीं था, डॉलर की गठरी पर 

चुपचाप, सर छुपा कर सो जाना 


क्योंकि 

मैं कर्जदार हूँ 

मैं अपनी मिट्टी का बेटा हूँ 


समय के मसले इस क्षणभंगुर संसार में 

जिसमे संबंधों, परिवार और समाज के पार कुछ भी नहीं 

जिसमे ये महल, ये दर-ओ-दीवार , कृत्रिम  सुखों की छाँह 

सड़ते हुए लाशों की शरणस्थली !!

अर्थहीन हैं, ये जीवन, ये अर्थ 

सारा जीवन है व्यर्थ

अपनी मिट्टी से दूर 

जीना बेमानी है 

क्योंकि 

क्योंकि 

मैं कर्जदार हूँ 

मैं अपनी मिट्टी का बेटा हूँ 


जाओ, निद्रामग्न होकर सुस्त हो जाओ 

डेवनपोर्ट हाउस की रानियों के साथ नपुंसक होकर  

माँ की छाती का दूध 

बिकता नहीं बाजारों में 

तुम अदा नहीं कर पाओगे 

ये कर्ज 

माँ, मिट्टी, समाज, अपना गाँव 

कहाँ मिलता है ऐसा छाँव 

 तुम कर्जदार हो 

मैं कर्जदार हूँ 

लेकिन 

मैं अपनी मिट्टी का बेटा हूँ 


 मुझे कोई चिंता नहीं अब 

एक आवाज भर दूर हूँ 

अपने गाँव से , अपनी मिट्टी से 

अपने बाप से, अपने बेटे 

अपनी माँ से, अपनी भार्या से 

 समाज से, सरोकार से 

'कनक महल' से 

'अस्सी' से, 'कोतवाल' से 

रूमी दरवाजे से, अमीनाबाद से 


लेकिन फिर भी 

मैं कर्जदार हूँ 

अपनी मिट्टी का

आने वाली नस्लों का 


-ओंकारनाथ मिश्र

(वृन्दावन, ०१ जून २०२१ ) 

9 comments:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (2 -6-21) को "ऐसे ही घट-घट में नटवर"(चर्चा अंक 4084) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    --
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
  2. ये जज़्बा कहां मिलता है आज कल ।
    बहुत भावपूर्ण रचना

    ReplyDelete
  3. बारह हजार किलोमीटर पार तक

    उस मिट्टी के गंध की बेचैनी थी

    रात में, दिन में, जागते हुए, नींद में सोये हुए

    आसान नहीं था , सबकी अनुसनी करना

    आसान नहीं था, डॉलर की गठरी पर

    चुपचाप, सर छुपा कर सो जाना

    क्योंकि मिट्टी के कर्जदार मिट्टी के बेटे बिकते नहीं...
    लाजवाब सृजन
    वाह!!!

    ReplyDelete
  4. कई प्रवासी मन ऐसा सचते हैं ... शायद उनकी सोच सही होती हो, शायद नहीं होती हो ... पर प्रवासी तो प्रवासी होता है ... कहाँ बस पाता है वो ... पुरानी यादें और ज्यादा तकलीफ भी देती हैं कई बार ...

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  7. आपकी मिट्टी की महक भाव विभोर कर दिया।

    ReplyDelete