Sunday, September 23, 2012

ढूँढता हूँ मैं किनारा


ढूँढता हूँ मैं किनारा
है अथाह सरिता,
तेज  प्रवाह है
शूलों से भरी
अपनी  राह है
चाहता हूँ एक तिनके का सहारा
ढूँढता हूँ मैं किनारा

है दुनिया निर्मम
रक्त की प्यासी है
इसलिए दुनिया में
व्याप्त उदासी है
थक चुका हूँ देखकर यह नज़ारा
ढूँढता हूँ मैं किनारा

है कांटो  के नगर में  
फूलों का अरमान
तम-आसक्त है रजनी
कब  होगा विहान 
बारूद हूँ , मांगता हूँ एक शरारा
ढूँढता हूँ मैं किनारा

(निहार रंजन, सेंट्रल, ३०-७-२०१२)

Thursday, September 13, 2012

शाम से सुबह तक

हिंदी दिवस के अवसर पर प्रस्तुत है करीब महीने भर पहले लिखी मेरी यह कविता-

शाम से सुबह तक

रक्तिम किरणें पश्चिम की 
हो गईं निस्तेज 
कह रही चिड़ियों से अब 
चलो सजाओ सेज 

होता दिन का अवसान देखकर 

चली चिरैया नीड़
इससे पहले कि अन्धकार
दे उसके पथ को चीर

नीड़ पहुँच कर उसने देखा
बदला क्षितिज का ढंग
और धरा पर नीचे
उछलते गाते कीट-पतंग

हो गया स्तब्ध जगत
रात हो गयी और अंधियारी
नभ के तारे पहरे देते
आयी निशाचर प्रहर की बारी

फिर फूटी पूरब से किरणें
रोशन हो गयी सारी दिशाएं
आओ निकलें नीड़ से
एक उड़ान फिर से भर आयें.



(निहार रंजन, सेंट्रल, ३-८-२०१२)

Wednesday, August 29, 2012


ज़मीन ज़ुमाद, ना ज़ुमाद वक्त

वही फैला आकाश, वही चाँद, वही टिमकते तारे हैं
अब भी हीर है, राँझे हैं, और जमाने की दीवारें है

कही खापवाले, कही पिस्तौलवाले, कही त्रिशूलवाले
हर तरफ फिरती मेरी तलाश में प्यासी तलवारें हैं

मुद्दत से बदनाम हुए है जो चले है राह-ए-इश्क
ज़माने ने किये अक्सर गर्दिश में उनके सितारे हैं

दूर तक नज़र आते है बस अंधेरों के घने डेरे
पतझड़ तो आ जाता है, बस आती नहीं बहारें हैं

मैं क्यों  भागता फिरूं ज़माने की नज़रों से दूर
बस इसलिए कि मुहब्बत में अपना दिल हारे हैं

(निहार रंजन २९-८-२०१२)

Saturday, August 11, 2012

मैं प्रतीक्षा में खड़ा हूँ


मैं प्रतीक्षा में खड़ा हूँ
एक दिन जब इस धरा पर
प्यार की कलियाँ खिलेंगी
और घृणा की दीवारें 
जड़ से हिलकर गिरेंगी
धर्म जात के नाम पर
रक्त सरिता  न बहेंगी

मैं प्रतीक्षा में खड़ा हूँ!

एक दिन जब सबके मुंह
हो  दो वक्त की रोटी
बीते ना किसी की जिंदगी
फुटपाथ पर सोती सोती
सबके तन  ढकने को हो 
कुर्ता, साड़ी और धोती

मैं प्रतीक्षा में खड़ा हूँ!

~ निहार रंजन (२-८-२०१२)

Tuesday, August 7, 2012

कोसी मैया? (Mother Kosi ?)


निर्लज्ज

देखा सदियों से हमने
तेरा विकराल स्वरुप
जो थी तुझमे पहले
वैसी अब भी  भूख

चाँद सितारे ना बदले
ना बदला तेरा ढंग
रक्त पिपासा ना बदली
ना बदला रूप ये नंग

क्यों ऐसी हो मतवाली
फिरती रहती हो यहाँ-वहाँ
तनय-तनयी हरती रहती हो
जाती हो तुम जहाँ-जहाँ

हे उन्मत्ता मुझे बताओ 
है कैसा ये प्रतिशोध
हो संहारिणी उसी की
जो  पले है तेरी गोद

एक एक तिनके जोड़कर
बने थे  जिसके घर
एक क्षण में ले गयी
तू सीधे अपने उदर

क्या मिलता है देख
उन्हें, हुए जो बेघरबार
किस से है तेरी लड़ाई
क्यों एकतरफा रार

कैसा तेरा पुत्रशोक यह
ये तो है पागलपन
देख तू अपनी गोद में
कहाँ घर, कहाँ वसन

क्या ज्ञात तुम्हे है
क्या होता माँ का धर्म
क्या ज्ञात तुम्हे है
क्या होता माँ का कर्म

जनने से नहीं होती,
माँ,  होती पालनहारा
इसलिए रण-मध्य में
कर्ण ने कुंती को दुत्कारा

कैसे कह दूं माँ  उसे
जो बदल बदल अपनी धारा
कभी पूरब, कभी पश्चिम
असंख्य जीवन को  संहारा

एक बात  कहता हूँ
हे चिरकुमारी, तन्वंगी
बहुत कुरूप लगती हो
जब नाचती हो तुम नंगी.

~निहार रंजन  ( १-८-२०१२ )

Sunday, August 5, 2012

मिटटी मेरी पुकारे


कितने बीते मनभावन सावन
कितनी जली होलिका, रावण
पर हाय  तपस्या में हर क्षण
विकल प्रतिपल अकुलाता मन
जीता  बस  यादों के सहारे 
आरे आरे आरे , मिटटी मेरी पुकारे


जीवन की आपाधापी में
कैसे रखूँ खुद को हर्षित
कुसुम प्राप्ति की अभिलाषा में
तन अर्पित , जीवन अर्पित
कब तक अब यूँ मन मारें 
आरे आरे आरे , मिटटी मेरी पुकारे 

कोसी धारा, मिथिला की धरा
जिस पर मेरा शैशव गुजरा
मिले राह में दुःख-सुख
बदला जीवन में हर कुछ
पर उस धरा के हम आज भी दुलारे
आरे आरे आरे , मिटटी मेरी पुकारे 

जब मन विचलित हो जाता है
मिटटी की याद सताती है
तज देता  प्राण जब तन को
बस मिटटी ही अपनाती है
अब छोड़ दुनिया के झंझट सारे 
आरे आरे आरे , मिटटी मेरी पुकारे 

(निहार रंजन ५-५-२०१२)

Wednesday, August 1, 2012

पहला पोस्ट

कुछ साल पहले ब्लॉग लिखना शुरू किया था. लेकिन ज्यादा लिख नहीं पाया. वक्त की पाबंदियां, कुछ दूसरी परिस्थियों की वजह से ज्यादा लिख नहीं पाया. आज नये ब्लॉग का प्रारंभ कर रहा हूँ. इसमें भी पूर्व की तरह मन की बातें होंगी. कुछ देश की , कुछ गाँव की , कुछ मिथिला की, कुछ कोसी की, कुछ संगीत की , गीत की  लेकिन जो  भी होंगी अपने दिल की बातें होंगी.